किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज
Gonda News - खरगूपुर में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। 17 वर्षीय लड़की को 12 मार्च को विजय कुमार और उसके मौसा ने गाँव से भगा लिया। पुलिस...

खरगूपुर,संवाददाता। किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया है कि विजय कुमार ग्राम अमराई कोठार थाना विशेश्वरगंज बहराइच ने अपने मौसा ननके निवासी होलागढ़ थाना विशेश्वरगंज बहराइच के साथ मिलकर उसकी 17 वर्षीय बेटी को 12 मार्च को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका। प्रभारी निरीक्षक केके त्रिपाठी ने बताया कि दो आरोपितों के विरुद्ध अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका की तलाश शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।