Postman Absconds with Millions from Post Office in Manakapur मनकापुर डाकघर में लाखों रुपये का गबन, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPostman Absconds with Millions from Post Office in Manakapur

मनकापुर डाकघर में लाखों रुपये का गबन

Gonda News - -लाखों रुपये लेकर डाककर्मी हुआ फरार -पोस्ट मास्टर ने कोतवाली में दी तहरीर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाFri, 9 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
मनकापुर डाकघर में लाखों रुपये का गबन

मनकापुर, संवाददाता। डाकघर से लाखों रुपये लेकर एक डाककर्मी फरार हो गया है। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई पता नहीं चला तो पोस्टमास्टर ने उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए स्थानीय थाना पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मनकापुर बाजार में स्थित डाकघर में तैनात कर्मचारी पर पोस्टमास्टर जनार्दन प्रसाद त्रिवेदी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है। आरोप है कि डाककर्मी बीते 19 अप्रैल से 04 मई तक चार्ज पर था। डाकघर में खाता खोलकर रुपये जमा करने में लाखों की हेराफेरी हुई है। मिलान करने पर 33 लाख 55 हजार कम पाया गया है।

वहीं, बल्लीपुर के चंचल शुक्ला का आरोप है कि उन्होंने डाकखाने में लगभग चार लाख रुपये जमा करने के लिए कैश काउंटर पर तैनात कर्मी को दिया था। उसने लोगों से रुपये अधिक लेकर रसीद कम की दी है। जब ग्राहकों ने छानबीन की तो इस गबन का पता चला है। वहीं आरोपी डाक कर्मी तीन मई से ड्यूटी पर नहीं आ रहा। फोन भी नहीं उठा रहे हैं। लगभग तीस लाख रुपये का हिसाब नहीं मिल रहा। इस मामले में पोस्टमास्टर जनार्दन प्रसाद त्रिवेदी का कहना है कि ड्यूटी न करने, फोन न उठाने तथा क्षेत्र के लोगों की शिकायत से परेशान होकर डाककर्मी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है प्रकरण की जांच की जा रही है। वही पहले विभागीय जांच का सुझाव भी शिकायतकर्ता को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।