गोरखपुर में सपा नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर ईडी का छापा
Gorakhpur News - गोरखपुर में सपा नेता और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर ईडी ने छापा मारा। यह कार्रवाई 754 करोड़ रुपए के बैंकों से हड़पने के मामले में की गई। तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के 11 ठिकानों पर...

गोरखपुर में सपा नेता व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के घर ईडी का छापा गोरखपुर, हिटी।
अलग-अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने के मामले सोमवार की सुबह ईडी ने विनय शंकर तिवारी के घर तिवारी अहाता में छापा डाला। ईडी ने विनय शंकर तिवारी की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई व दिल्ली सहित 11 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई के तहत गोरखपुर में यह कार्रवाई कर रही है।
18 मार्च 2024 को ईडी ने विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपए की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी । ईडी ने अलग-अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की थी। इसमें गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा की संपत्तियों को जब्त किया गया था।
ईडी ने इस मामले की मुख्य आरोपी रीता तिवारी और अजीत पांडेय के साथ ही गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटर्स, डायरेक्टर्स, गारंटर्स और रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और कंदर्प कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम दर्ज संपत्तियों को जब्त किया है। रीता तिवारी पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की पत्नी हैं।
मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर जांच कर रही
ई डी के मुताबिक, गंगोत्री इंटरप्राइजेज के निदेशकों, प्रमोटर, गारंटर ने मिलीभगत कर बैंकों के दिए 754 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट को धोखाधड़ी करके हड़प लिया था। इनमें विनय शंकर तिवारी, पत्नी रीता तिवारी, अजीत कुमार पांडेय की मुख्य भूमिका सामने आई। इसके बाद उनकी 3 शहरों लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा की वाणिज्यिक, आवासीय और कृषि भूमि को जब्त किया गया।
दरअसल, बैंकों की शिकायत पर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था, जिसके आधार पर ई डी ने भी सीबीआई की एफ आई आर में नामजद आरोपियों के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।