स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी विदाई
Gorakhpur News - चौरीचौरा में शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. यू पी सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। मेजबान...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज करमहा में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अंतिम वर्ष के साथियों का मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया। प्राचार्य डॉ. यू पी सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। मेजबान छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही विदा हो रहे विद्यार्थियों ने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया। आयोजन में स्नातक पूर्वार्ध के विद्यार्थियों ने पूरी तन्मयता जिम्मेदारी और अनुशासन से कार्यक्रम को सम्पादित किया। रंजना, लक्ष्मी, पूजा, सच्चिदानंद आदि विद्यार्थियों ने सहयोग प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।