मॉकड्रिल कर आग पर काबू पाने का तरीका बताया
Gorakhpur News - गोरखपुर में अग्निशमन सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में फायर ब्रिगेड ने मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों को आग पर नियंत्रण का तरीका बताया गया। जीएनएम छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से जागरूकता...

गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सोमवार को जिला अस्पताल में मॉकड्रिल कर स्वास्थ्यकर्मियों को आग पर नियंत्रण पाने का तरीका बताया। जागरूकता अभियान में फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ ही जीएनएम छात्र व छात्राओं ने भी पोस्टर-चित्रकारी के माध्यम से आग से बचाव व उसे काबू करने की जानकारियां साझा कीं। जीएनएम छात्र व छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ हुई और उन्हें प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। फायर ब्रिगेड के एफएसओ शांतनु कुमार यादव ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बाहर फायर हाइड्रेंट सिस्टम से पानी का फौव्वारा मारकर व फायर एक्सटिंग्विशर से गैस और पाउडर छोड़कर आग को काबू करने के तौर-तरीके बताए। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना पर कभी घबराएं नहीं बल्कि धैर्य और सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्रों का सहारा लेकर आग पर काबू पाएं।
बिजली उपकरणों में शॉर्ट सर्किट होने पर बिजली आपूर्ति को बंद कर आग बुझाएं। इस मौके पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. संजय कुमार, चिकित्साधीक्षक डॉ. बीके सुमन, डॉ. राजेश कुमार, फायर फाइटर जितेन्द्र कुमार, आशीष नन्दन सिंह, जिला अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर डॉ. मुकुल द्विवेदी मौजूद रहे। उन्होंने जीएनएम छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।