एयरपोर्ट पर घमासान, फंस रहे यात्री, छूट रहा सामान
Gorakhpur News - गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी से यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और कोलकाता के एयरपोर्ट पर कन्वेयर बेल्ट खराब होने के कारण यात्रियों का सामान नहीं मिल पाया।...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट पर इन दिनों विमानों की लेटलतीफी से जहां यात्री घंटों रन-वे और चेकइन एरिया में परेशान हो रहे हैं, वहीं सामान छूट जाने की वजह से भी उन्हें घंटों उसके लिए जूझना पड़ रहा है। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हुई जिनके बैग में दवाइयां और जरूरी कागजात थे। दरअसल दो दिनों से दिल्ली और कोलकाता एयरपोर्ट पर कन्वेयर बेल्ट खराब हो जाने की वजह से सभी यात्रियों का सामान विमान में लोड नहीं हो पाया और सामान वहीं रह गया। हालांकि गुरुवार को यह दिक्क्त नहीं हुई। सभी का सामान यात्रियों के साथ ही गोरखपुर आ गया। दिल्ली से गोरखपुर आई स्पाइस जेट और इंडिगो की फ्लाइट में 300 से अधिक यात्रियों को 30 मिनट तक एप्रन खाली होने का इंतजार करना पड़ा। 30 मिनट बाद जब एप्रन खाली हुआ तब जाकर यात्री उतर सके। नीचे उतरे यात्रियों ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस तरह की दिक्कत रोजाना आ रही है।
एक से दो घंटे की देरी से आया विमान
रोजाना की तरह गुरुवार को भी दिल्ली और मुम्बई से आने वाली फ्लाइट एक से दो घंटे तक की देरी से गोरखपुर पहुंची। विमानों के लेट होने की वजह से यात्रियों को चेकइन एरिया में दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।