Foundation Laid for Shopping Complex in Badhalganj Costing 40 Lakhs बड़हलगंज में 40 लाख से बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFoundation Laid for Shopping Complex in Badhalganj Costing 40 Lakhs

बड़हलगंज में 40 लाख से बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स

Gorakhpur News - बड़हलगंज में पटना चौराहे के पास नगर पंचायत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। चेयरमैन प्रीति उमर और विधायक राजेश त्रिपाठी की उपस्थिति में यह कार्य किया गया। मुख्यमंत्री नगर सृजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 12 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
बड़हलगंज में 40 लाख से बनेगा शापिंग कॉम्प्लेक्स

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। उपनगर के पटना चौराहे के समीप पुलिस चौकी के पास नगर पंचायत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवायेगा, जिसके निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। शुक्रवार को चेयरमैन प्रीति उमर ने विधायक राजेश त्रिपाठी की मौजूदगी में समस्त सभासदों के साथ निर्मित होने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना अंतर्गत लगभग 40 लाख की लागत से 08 दुकानें बनाई जाएगी।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामसमुख, स्वतंत्र सिंह, अंकित, सुनील कुमार, सभासद रामदास मद्धेशिया, लक्ष्मण साहनी, दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील यादव, सूरज सोनकर, खुर्शीद अहमद, राजू मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्रीराम मद्धेशिया, दिलीप निगम, तय्यब, बृजेश वर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।