प्लेटफार्म पर फेल हो गया गोरखधाम एक्सप्रेस का इंजन
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर दो से शुक्रवार को गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम अपने निर्धारित समय शाम 4.35 बजे जैसे ही रवाना हुई वैसे ही उसका इंजन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन रेल लाइन नंबर एक...

गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर दो से शुक्रवार को गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम अपने निर्धारित समय शाम 4.35 बजे जैसे ही रवाना हुई वैसे ही उसका इंजन फेल हो गया। इस दौरान ट्रेन रेल लाइन नंबर एक और दो के क्रासिंग प्वाइंट पर करीब एक घंटे खड़ी रही। इसके चलते पीछे से आ रही वैशाली एक्सप्रेस भी लेट हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इंजन को दुरुस्त करवाकर गोरखधाम को रवाना कराया। ट्रेन के अचानक रुकने यात्री भी परेशान हो उठे। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। जानकारों के अनुसार ट्रेन के इंजन का पॉवर पाइप फट गया था। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से लोको काम नहीं कर रहा था। दुरुस्त कराकर आगे के लिए रवाना किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।