Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Extends Deadline for E-Rickshaw Zone Registration Amid Traffic Regulation
ई-रिक्शा जोन निर्धारण की तारीख बढ़ाई गई
Gorakhpur News - गोरखपुर में ई-रिक्शा के लिए जोन निर्धारण की तारीख बढ़ा दी गई है क्योंकि सभी संचालकों ने आवेदन नहीं किया है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि पांच दिन और आवेदन लिए जाएंगे और बाद में नियमों का पालन न...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 19 April 2025 05:14 AM

गोरखपुर। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ई-रिक्शा के लिए जोन निर्धारण किया गया है। लेकिन अभी तक सभी ई-रिक्शा संचालकों ने आवेदन नहीं किया है। इसे देखते हुए इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि पांच दिन और जोन निर्धारण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद जोन के हिसाब से नहीं चलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाइक पर पीछे बैठे शख्स के हेलमेट न लगाने पर भी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को ऐसे 602 वाहनों का चालान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।