स्कैनर बता देगा शहर के होटल-रेस्टोरेंट के बारे में
Gorakhpur News - फोटो - खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर के होटलों में लगाया स्कैनर वाला स्टीकर -

गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर के होटल व रेस्टोरेंट के बारे में जानना अब आसान हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास के 250 होटलों का रिकॉर्ड मोबाइल एप में अपलोड किया है, जबकि होटलों में स्कैनर युक्त स्टीकर भी लगाया गया है। स्टीकर पर होटल संचालक के नाम और लाइसेंस की जानकारी है, जबकि स्कैनर को स्कैन करने के बाद लाइसेंस नंबर डालते ही उसका विवरण उपलब्ध हो जाएगा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने होटलों के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है। मोबाइल एप पर होटलों का रिकॉर्ड अपलोड करना शुरू किया है। शुरुआती दौर में रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आसपास के होटलों को इसमें शामिल किया गया है, जबकि शहर के सभी होटल व रेस्टोरेंट को इसमें शामिल किया जाएगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के फेल हुए सैंपल को ऑनलाइन किया जा रहा है। भविष्य के मोबाइल एप के माध्यम से होटल रेस्टोरेंट का रिकॉर्ड भी अपडेट हो जाएगा और यदि किसी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई हुई है तो ऑनलाइन माध्यम से भी उसका विवरण प्राप्त हो जाएगा।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि होटल रेस्टोरेंट में स्टीकर चस्पा किया गया है, इसमें लगे स्कैनर को स्कैन करके संचालक का नाम डालते ही उसका पूरा विवरण प्राप्त हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।