Gorakhpur s Early Flood Management System Helps Tackle Rainwater Accumulation सेंसर से मिले संकेतों के आधार पर पुनःडिजाइन होंगे नाले, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Early Flood Management System Helps Tackle Rainwater Accumulation

सेंसर से मिले संकेतों के आधार पर पुनःडिजाइन होंगे नाले

Gorakhpur News - गोरखपुर में हुई बेमौसम बारिश से जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। नगर निगम ने अर्ली फ्लड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 112 स्थानों पर सेंसर लगाए हैं। इन सेंसर से मिली जानकारी के आधार पर नालों के डिजाइन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 14 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
सेंसर से मिले संकेतों के आधार पर पुनःडिजाइन होंगे नाले

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गत दिवस हुई बेमौसम बारिश ने महानगर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा कर दी। हालांकि यह स्थिति नगर निगम के लिए अवसर साबित हो रही है, क्योंकि अर्ली फ्लड मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए मिले आंकड़े अब नगर निगम को मानसून से पहले तैयारी पुख्ता करने में मदद करेंगे। ये सेंसर महानगर में 112 स्थानों पर जिनमें बड़े, मझोले नाले, जलभराव वाले हॉट स्पॉट, जलभराव वाले निचले क्षेत्रों और राप्ती एव रोहिन नदी पर लगाए गए हैं।

महानगर में अर्ली फ्लड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नालों और संपवेल आदि पर लगे सेंसर ने बारिश के दौरान पानी के बहाव और अड़चनों की विस्तृत जानकारी दी है। इन आंकड़ों के आधार पर नगर निगम ने नालों के डिजाइन में बदलाव की योजना बनाई है। ताकि बारिश के बाद जल निकासी बेहतर हो सके। सेंसर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नालों को पानी की स्थिति के अनुसार चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। 60 फीसदी तक, 60 से 80 फीसदी तक, 80 से 100 फीसदी और 100 फीसदी से अधिक जलभराव। जिन नालों में पानी की मात्रा 100 फीसदी तक या उससे अधिक रही, वहां अधिकतर मामलों में नाले घुमावदार या संकरे पाए गए। इन कारण नाले में पानी का ठहराव हुआ और आसपास के क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बनी रही। नगर निगम का उद्देश्य है कि बारिश के बाद किसी भी इलाके में अधिकतम दो घंटे से ज्यादा पानी जमा न रहे। इसी दिशा में अब उन नालों को चिन्हित किया जा रहा जहां डिज़ाइन में परिवर्तन की आवश्यकता है।

जलभराव के विरुद्ध

112 स्थानों पर अर्ली फ्लड मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाए गए हैं सेंसर

सेंसर से नाले, निचले क्षेत्रों, पम्पिंग स्टेशन, राप्ती एवं रोहिन नदी पर लगे

प्रमुख प्रभावित क्षेत्र

ओवरफ्लो की स्थिति: राम जानकी नगर की प्रोफेसर कॉलोनी, बशारतपुर, महुई सुघरपुर, शक्ति नगर कॉलोनी।

80 फीसदी से 100 फीसदी जलभराव: दिग्विजय नगर (बशारतपुर पश्चिमी), बुद्ध विहार पार्ट ए, भगवती चौराहा, रजही रोड, आवास विकास कॉलोनी।

वर्षा के दौरान सेंसर से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर नालों के स्ट्रक्चर में आवश्यक बदलाव की योजना बनाई जा रही है। यह कदम शहरी क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से स्थायी समाधान की दिशा में अहम साबित होगा।

दुर्गेश मिश्र, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।