प्रो. चितरंजन मिश्र अध्यक्ष, प्रो. ओपी पाण्डेय बने महामंत्री
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक में ग्रेच्युटी भुगतान के लिए एक समिति का गठन किया गया। प्रो. चित्तरंजन मिश्र को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में शिक्षकों ने उच्चतम न्यायालय के आदेश...

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों की बैठक गुरुवार को रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित हुई। इसमें ग्रेच्युटी भुगतान के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने के लिए एक समिति का गठन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रो. चित्तरंजन मिश्र अध्यक्ष चुने गए। प्रो. ओपी पाण्डेय उपाध्यक्ष, प्रो. राजेन्द्र सिंह महामंत्री, प्रो. प्रेम सागर नाथ त्रिपाठी संयुक्त मंत्री, डॉ. धर्म व्रत तिवारी कोषाध्यक्ष चुने गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रो. श्रीकांत दीक्षित, प्रो. राम नरेश चौधरी, प्रो. विपुला दुबे प्रो. शैलजा सिंह, प्रो. एपी शुक्ल तथा प्रो. हरिशरण को नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीयू शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. श्रीनारायण चतुर्वेदी ने अवकाश प्राप्त शिक्षकों के ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ग्रेच्युटी भुगतान को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला था। उन्होंने कहा कि अवकाश प्राप्त शिक्षकों को ग्रेच्युटी भुगतान के लिए न्यायालय की शरण में ही जाना होगा। ग्रीष्मावकाश के बाद न्यायालय खुलने पर वाद दाखिल किया जाएगा। बैठक में न्यायालय में जाने के लिये किन-किन प्रपत्रो की आवश्यकता होगी इस पर भी चर्चा हुई। ग्रीष्मावकाश के बाद न्यायालय खुलने पर विश्वविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षकों द्वारा ग्रेच्युटी भुगतान के लिए न्यायालय में वाद दाखिल किया जाएगा। अगले माह इस सम्बन्ध में शीघ्र ही एक कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. चित्तरंजन मिश्र की अध्यक्षता में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।