Honesty Exemplified Home Guard Returns Lost Money in Urwa गिरे रुपये होमगार्ड ने वापस किए, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsHonesty Exemplified Home Guard Returns Lost Money in Urwa

गिरे रुपये होमगार्ड ने वापस किए

Gorakhpur News - उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उरुवा कस्बे में पिकेट पर तैनात होमगार्ड ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए चौराहे पर मिले गिरे पैसे को चार घंटे तक मेहन

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 11 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
गिरे रुपये होमगार्ड ने वापस किए

उरुवा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद उरुवा कस्बे में पिकेट पर तैनात होमगार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। उसने चौराहे पर गिरे मिले पैसे को चार घंटे तक मेहनत कर वास्तविक व्यक्ति तक पहुंचाया। इसको लेकर लोगों ने होमगार्ड की प्रशंसा की।

जानकारी के मुताबिक, उरुवा चौराहे पर पिकेट पर तैनात होमगार्ड जटाशंकर गिरी को एक कागज में लिपटा हुआ एक हजार रुपया मिला। उन्होंने खोल कर देखा तो उक्त कागज एक सिलाई सेंटर का था। लेकिन, उस पर मोबाइल नंबर अंकित नहीं था। सिर्फ उस पर नाम लिखा था। उन्होंने खोजने का प्रयास जारी रखा। आखिरकार बेलासपुर निवासी युवक अनुराग यादव मिल गया, जो सिले हुए कपड़े लेने घर से निकला था। लेकिन, पैसे गिर जाने की वजह से घर चला गया था। उसे बुलाकर होमगार्ड ने रुपये वापस कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।