अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल व गैस सिलेंडर, शिकायत
Gorakhpur News - सहजनवा क्षेत्र के डुमरी गांव में अवैध रूप से पेट्रोल और गैस सिलेंडर बेचे जा रहे हैं, जिससे बड़ी घटना हो सकती है। स्थानीय दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर...

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा क्षेत्र के डुमरी गांव में अवैध रूप से पेट्रोल और गैस सिलेंडर बेचा जा रहा है। इसके कारण बड़ी घटना हो सकती है। बगल के दुकानदार ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। क्षेत्र के डुमरी निवासी मृत्युंजय राज ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा कि बगल में एक व्यक्ति की किराने की दुकान है। दुकान पर गलत तरीके से पेट्रोल खुले में बेचा जा रहा है। इसके अलावा गैस सिलेंडर भी बेचा जा रहा है। साथ ही दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में पेट्रोल और गैस से भरे सिलेंडर मौजूद होने से दुर्घटना की भी आशंका बनी है। शिकायत पर पुलिस पहुंची थी और आरोपित ने नहीं बेचने की बात कहीं थी। इसके बावजूद अवैध रूप से पेट्रोल और सिलेंडर बेचा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।