देश की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है शिक्षा
Gorakhpur News - गोरखपुर में शिशु शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी देश की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने शिशु शिक्षा समिति की कार्यशाला में बताया कि शिक्षा...

गोरखपुर, निज संवाददाता। शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह ने कहा कि शिक्षा किसी देश की व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस देश की जैसी शिक्षा व्यवस्था होगी वह राष्ट्र वैसा ही होगा। वह बुधवार को शिशु शिक्षा समिति गोरक्षप्रांत के विद्वत परिषद की सरस्वती शिशु मंदिर, पक्कीबाग में आयोजित प्रांतीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। प्रांत संयोजक राज बिहारी विश्वकर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विद्वत परिषद के कार्य को रेखांकित किया। प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने कहा कि विद्वत परिषद ने इस कार्यशाला के माध्यम से शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।