नवजात की मौत प्रकरण में डीएम से शिकायत, जांच शुरू
Gorakhpur News - सहजनवा के निजी अस्पताल में एक नवजात की मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से शिकायत की है। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। डीएम के निर्देश पर जांच की जा रही है और रिपोर्ट के...

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा के निजी अस्पताल में नवजात की मौत के मामले में परिजनों ने डीएम से शिकायत की। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। डीएम के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. अनिल सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. व्यास कुशवाहा ने मंगलवार को अस्पताल की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजा जाएगा। धुरियापार निवासी सतेन्द्र सिंह ने सात अप्रैल को डीएम को पत्र देकर बताया था कि पत्नी कुसुम सिंह को 31 मार्च को प्रसव पीड़ा होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई। इस संबंध में डिप्टी सीएमओ अनिल सिंह ने बताया प्रकरण को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल चल रही है। टीम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।