पड़ोसियों से परेशान होकर ऊंची की दीवार, तोड़ा
Gorakhpur News - गुलरिहा,हिंदुस्तान संवाद। गुलरिहा के भरवलिया गांव में एक व्यक्ति पड़ोसियों और उसके रिश्तेदारों की गालियों से तंग आकर घर की दीवाल ऊंची कराई। सोमवार की

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा के भरवलिया गांव में एक व्यक्ति पड़ोसियों और उसके रिश्तेदारों की गालियों से तंग आकर घर की दीवार ऊंची कराई। सोमवार की रात विवाद में मनबढ़ पड़ोसियों ने ऊंची की गई दीवार गिरा दी। मना करने पर पीड़ित व उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। इसमें पीड़ित का सिर फट गया। गुलरिहा पुलिस चार नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के भरवलिया निवासी महातम का आरोप है कि पड़ोसी राजू व उसके रिश्तेदार घर के पास अक्सर आपस में अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे। उनसे तंग आकर उसने दीवार ऊंची करवा दी थी। सोमवार की रात 8:00 बजे राजू, उसका साला आकाश, सनोज व मनोज द्वारा घर की दीवार गिरा दी गई। मना करने पर धमकी व गालियां देते हुए पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।