Recovery from there entry in coach from emergency window इधर वसूली उधर इमरजेंसी विंडो से कोच में एंट्री, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsRecovery from there entry in coach from emergency window

इधर वसूली उधर इमरजेंसी विंडो से कोच में एंट्री

Gorakhpur News - एक ओर जहां दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को लम्बी लाइन लगाने के बाद भी बड़ी मुश्किल से सीट मिल पा रही है वहीं ट्रेन में बैठाने के लिए इन दिनों कुलियों का वसूली गेम चल रहा है। सीट न पाने वाले यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 17 March 2020 02:29 AM
share Share
Follow Us on
इधर वसूली उधर इमरजेंसी विंडो से कोच में एंट्री

एक ओर जहां दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को लम्बी लाइन लगाने के बाद भी बड़ी मुश्किल से सीट मिल पा रही है वहीं ट्रेन में बैठाने के लिए इन दिनों कुलियों का वसूली गेम चल रहा है। सीट न पाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर खड़े कुली सीट दिलाने के लिए 100 से 150 रुपये तक की वसूली कर रहे हैं उसके बाद जनरल बोगियों में बने इमरजेंसी विंडो के जरिए कोच में एंट्री करा रहे हैं।

‘हिन्दुस्तान ने गोरखधाम एक्सप्रेस में यात्रियों को होने वाली दिक्क्त की जब पड़ताल की तो कुछ कुलियों का दूसरा चेहरा सामने आ गया। प्लेटफार्म नम्बर-9 पर खड़ी गोरखधाम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जहां बैठने के लिए मारामारी थी वहीं कुछ कुली पैसा वसूल कर इमरजेंसी विंडो से कोच में सीट आरक्षित कर अंदर करा रहे थे।

गोरखधाम एक्सप्रेस तो सिर्फ बानगी भर है। कुलियों की यह कारस्तानी लगभग हर प्रमुख ट्रेन में है। सर्वाधिक बुरी स्थिति तो भोर की ट्रेनो में है। इसमें रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की ज्यादा गतिविधि नहीं होती है जिसका फायदा उठाकर कुछ कुली यात्रियों से पैसा वसूलते हैं और ट्रेन में सीट दिला देते हैं।

सोमवार को भी जनरल कोच में रही मारामारी

होली को बीते चार दिन हो गए लेकिन दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। रविवार की तरह सोमवार को भी गोरखधाम, वैशाली और सम्पर्कक्रांति में जबरदस्त भीड़ रही। गोरखधाम एक्सप्रेस में एक-एक सीट के लिए धक्कामुक्की हो रही थी। ट्रेन जैसे ही प्लेस हुई वैसे ही बैठने के लिए धक्कामुक्की शुरू हो गई। यात्रियों के बैठ जाने के बाद आलम यह रहा कि बोगियों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। यह स्थिति अगले 15 दिनों तक बने रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।