सीमांकन कर खलिहान की भूमि से हटाया गया अवैध कब्जा
Gorakhpur News - कैम्पियरगंज के मुसाबार गांव में खलिहान की जमीन को तहसीलदार ज्ञानप्रताप सिंह की अगुवाई में राजस्व टीम ने अवैध कब्जा मुक्त कराया। 14 अक्टूबर 2024 को न्यायालय ने 8 अवैध कब्जेदारों के खिलाफ बेदखली और...

कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मुसाबार में खलिहान की जमीन को तहसीलदार ज्ञानप्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम ने सीमांकन कर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। कैम्पियरगंज के मुसाबार गांव में खलिहान की भूमि का तहसीलदार न्यायालय में चल रही 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के मुकदमा चल रहा था, जिसमें 14 अक्टूबर 2024 को उभयपक्ष की उपस्थिति में बेदखली व क्षतिपूर्ति का आदेश 8 अवैध कब्जेदार संतराम, उमाशंकर, शिवशंकर, राधेश्याम, कुमारे, शिवधारी, बंशीधर व विश्वनाथ के विरुद्ध पारित किया गया था। जिसके अनुपालन में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को सीमांकन कर खलिहान की भूमि को मुक्त कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।