गोरखपुर की बजाए बस्ती में ही उतर जाने पर तीन टीटीई निलंबित
ट्रेन में ड्यूटी के दौरान रास्ते में ही उतर जाना दो टीटीई और एक सीटीटीई को महंगा पड़ गया। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के शिवराज सिंह के निर्देश पर...

ट्रेन में ड्यूटी के दौरान रास्ते में ही उतर जाना दो टीटीई और एक सीटीटीई को महंगा पड़ गया। ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे के शिवराज सिंह के निर्देश पर एससीएम टीसी राजाराम ने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित किए जाने के साथ ही मुख्यालय से अटैच करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पटीकरण तलब किया है।
कार्रवाई
हिसार से गोरखपुर आने वाली गोरखधाम में लखनऊ से गोरखपुर तक लगाई गई थी ड्यूटी
इसी ट्रेन से गोरखपुर आ रहे थे पूर्वोत्तर रेलवे के पीसीसीएम
बस्ती में ही उतर जाने पर पीसीसीएम ने जताई नाराजगी, दिया निलंबन का आदेश
एससीएम टीसी राजाराम ने बताया कि रविवार को गोरखधाम 12556 से दिल्ली से गोरखपुर आ रहे थे। ऐसे में लखनऊ से पीसीसीएम स्क्वैड के दो टीटीई की ड्यूटी लगाई थी। उन्हें लखनऊ से गोरखपुर के लिए बुक किया गया था। साथ ही निर्देश दिया गया था कि गोरखपुर तक टिकट भी चेक करेंगे। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सीटीटीई स्क्वैड अनिल कुमार श्रीवास्तव ने दो टीटीई गुलाम सरवर और एसवाई जफर की ड्यूटी लगा दी।
निर्देश के क्रम में दोनों टीटीई लखनऊ में तो गोरखधाम एक्सप्रेस में चढ़ गए लेकिन बस्ती में ही बिना सूचना के उतर गए। इसकी जानकारी जैसे ही पीसीसीएम शिवराज सिंह को हुई तो उन्होंने इसपर नाराजगी जताते हुए एससीएम टीटी को तत्काल दोनों टीटीई और सीटीटीई को निलंबित करने का निर्देश दिया। निर्देश मिलते ही एससीएम ने तत्काल प्रभाव से तीनों को निलंबित करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।