Tragic Death of 45-Year-Old Worker in Harpur Budhat Due to Thresher Accident थ्रेसर में हाथ फंसने से युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Death of 45-Year-Old Worker in Harpur Budhat Due to Thresher Accident

थ्रेसर में हाथ फंसने से युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा

Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया में थ्रेशर से गेंहू निकालते समय हाथ फंसने से 45 वर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 10 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
थ्रेसर में हाथ फंसने से युवक की मौत, ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा

हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया में थ्रेशर से गेहूं निकालते समय हाथ फंसने से 45 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने लापहरवाही बरतने पर ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के रामपुर गड़थौली निवासी निर्मल बेलदार (45) मजदूरी करते थे। बुधवार देर रात साढ़े 10 बजे वह बगल के गांव मिश्रवलिया में थ्रेसर से गेहूं की दौराही करने गए थे, जहां थ्रेसर में हाथ चले जाने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। निर्मल बेलदार के पुत्र रामप्रवेश ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक रविन्द्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।