Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Inaugurate 146 Development Projects Worth 1500 Crores in Gorakhpur मुख्यमंत्री योगी आज देंगे 1500 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath to Inaugurate 146 Development Projects Worth 1500 Crores in Gorakhpur

मुख्यमंत्री योगी आज देंगे 1500 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

Gorakhpur News - - 437 करोड़ रुपये की 51 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण - 1061 करोड़ रुपये की

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 19 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री योगी आज देंगे 1500 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मानबेला के मंच से 1500 करोड़ रुपये की लागत वाली 146 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। शनिवार की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री मानबेला के मंच से 08 कार्यदायी संस्थाओं के 436 करोड़ 99 लाख 71 हजार रुपये के 51 कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 12 कार्यदायी संस्थाओं के 1060 करोड़ 98 लाख 83 हजार रुपये के 95 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण करने के उपरांत मंच पर आएंगे। पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह एवं सांसद रवि किशन शुक्ला के स्वागत संबोधन के उपरांत मुख्यमंत्री लाभार्थियों को मंच से किट प्रदान करेंगे। उसके पश्चात लोकार्पण एवं शिलान्यास संबंधी वीडियो फिल्म का प्रदर्शन देखेंगे। उसके बाद विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग खंड-2 व खंड-3, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14, यूपी जलनिगम नगरीय, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल और यूपी सिडको की परियोजनाएं हैं। वहीं शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग खंड-2 व खंड-3, प्रांतीय खंड, भवन खंड, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सीएण्डडीएस यूनिट-14, यूपीआरएनएसएस प्रखंड प्रथम, यूपीपीसीएल, यूपी सिडको और उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की परियोजनाएं शामिल हैं।

इन मुख्य परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

रामगढ़ताल परियोजना आंतरिक मार्ग (नौकायन से देवरिया बाइपास शिवमंदिर और वाणिज्य कर भवन तक) फोरलेन में चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण-67.35 करोड़।

कौड़ीराम-गजपुर मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण-30.53 करोड़ रुपये।

बांसगांव में 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय का भवन-13.90 करोड़ रुपये।

गोरखपुर सीवरेज योजना जोन सी-2 (पार्ट प्रथम)-223.86 करोड़ रुपये।

भोलाराम मस्करा इंटर कॉलेज सहजनवा में मिनी स्टेडियम-10.44 करोड़ रुपये।

इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

-कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य-304.39 करोड़ रुपये।

-भीटी-बांसगांव-गोला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण-81.01 करोड़ रुपये।

-शंकरपुर-कम्हरियाघाट मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण-17.23 करोड़ रुपये।

-हर्रैया, भिलौरा, पेवनपुर, अहिरौली, छपिया, तालनवर होते हुए एकला मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण-24.85 करोड़ रुपये।

-जगदीशपुर सरैया ब्लॉक होते हुए देवरिया फोरलेन तक मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण-24.84 करोड़ रुपये।

-भटहट, बैलो, पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य-14.71 करोड़ रुपये।

-जगतबेला-डोमिनगढ़ रेलखंड के रहमत नगर माधवपुर रोड पर रेल उपरिगामी सेतु-132.61 करोड़ रुपये।

-बैरियाखास राप्ती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग व सुरक्षात्मक कार्य-71.69 करोड़ रुपये।

-जिला अस्पताल में वृहद सुधार-विस्तार कार्य- 21.96 करोड़ रुपये।

-बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ट्रॉमा सेंटर लेवल 2 को लेवल 1 में परिवर्तित करने के कार्य-38.01 करोड़ रुपये

-शहरी क्षेत्र में भजन संध्या स्थल के निर्माण-12.95 करोड़ रुपये।

बाक्स

सीएम गोड़धोइया नाला का करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह से शनिवार की शाम 05 बजे सांसद रवि किशन शुक्ला के साथ निर्माणाधीन गोड़धोइया नाला का निरीक्षण करने के लिए रवाना होंगे। जेल बाइपास से सीएम योगी आदित्यनाथ नाला निरीक्षण के साथ यहां ड्रोन से प्रस्तुतिकरण भी देखेंगे। यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। सीएम के निरीक्षण की तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक रमाकांत पाण्डेय, मुख्य अभियंता नगर आरके पंकज, मुख्य अभियंता गोरखपुर पंकज कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता रतन सेन सिंह ने मौके की तैयारियों का जाएजा भी लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।