महिला से मारपीट करने के आरोपित को जेल भेजा
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाबू में शुक्रवार कि रात में घर में घुसकर मगिलाओ के साथ मारपीट करने व आगजनी के आरोपित गां

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सोनबरसा बाबू में शुक्रवार रात घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने व आगजनी के आरोपित गांव के विकास चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। सोनबरसा बाबू निवासिनी अनिता देवी पत्नी सुनील प्रजापति ने शनिवार को चौरीचौरा पुलिस को प्रार्थना दिया था। आरोप लगाया था कि गांव के विकास चौधरी पुत्र रमेश चौधरी शुक्रवार रात उनके घर घुसकर उन्हें, बेटी संजना व सास मोइला देवी को मार पीटकर घायल कर दिया था। जान से मारने की घमकी देते हुए घर आग लगा दिया, जिससे घर में रखा सामान जल गया। अनिता के प्रार्थना पत्र पर रविवार को चौरीचौरा पुलिस ने मारपीट व आगजनी का केस दर्ज कर आरोपित विकास चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।