रामकथा के समापन पर भंडारे में उमड़ी भीड़
Hamirpur News - राठ में श्रीमद् भागवत और श्रीराम कथा के समापन पर विमान शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा...
राठ। गत 16 दिनों से श्री मेला जलविहार मंच पर चल रही श्रीमद् भागवत श्रीराम कथा के समापन पर विमान शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष केजी अग्रवाल ने बताया श्रीमद्भागवत और श्रीराम कथा के समापन पर रविवार की रात विभिन्न मंदिरों के विमानों की शोभायात्रा बड़े मंदिर से जुलूस रोड से कस्बा भ्रमण किया। रामलीला मैदान में पहुंची जहां जलविहार करते हुए जलविहार मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई। सोमवार को जलविहार मंच पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ.रामगोपाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, काशी प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद बबेले, सुरेश खेवरिया, रमेश सोनी, जय सोनी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।