राठ-हमीरपुर मार्ग को मिलेगा नेशनल हाइवे का दर्जा
Hamirpur News - राठ-हमीरपुर मार्ग का निर्माण अब वर्ल्ड बैंक से नहीं होगा। इस सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा देने की मांग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। वर्ल्ड बैंक के इस सड़क के निर्माण कार्य में हाथ खड़े करने...
राठ-हमीरपुर मार्ग का निर्माण अब वर्ल्ड बैंक से नहीं होगा। इस सड़क को नेशनल हाइवे का दर्जा देने की मांग का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। वर्ल्ड बैंक के इस सड़क के निर्माण कार्य में हाथ खड़े करने के बाद इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है। फिलहाल कुछ समय के लिए इस सड़क का निर्माण ठंडे बस्ते में चला गया है। दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग ने राठ तिराहे से 22 किमी तक सड़क की मरम्मत करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि इस सड़क को चलने लायक बनाया जा सके।
राठ-हमीरपुर मार्ग इस वक्त दुर्दशाग्रस्त है। राठ तिराहे से छानी तक सड़क चलने लायक नहीं है। इस सड़क के कायाकल्प होने की संभावना तब बढ़ गई थी जब वर्ल्ड बैंक द्वारा इसे बनाने की खबरें आई थी। इस दिशा में कुछ दिनों तक विभागीय कार्यवाहियां भी होती रही। नए सिरे से सड़क बननी थी। मगर वर्ल्ड बैंक की कानपुर इकाई के बाद झांसी इकाई के भी इस कार्य में हाथ खड़े करने के बाद इस सड़क को नेशनल हाइवे में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। शासन ने इस सड़क को नेशनल हाइवे में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है जो प्रक्रिया में है। तब तक इस सड़क को चलने लायक बनाने की दिशा में भी काम होना शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।