17 Lakhs Fraud Woman Struggles for Justice in Land Scam कृषि भूमि दिलाने के नाम पर 17 लाख हड़पे, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur News17 Lakhs Fraud Woman Struggles for Justice in Land Scam

कृषि भूमि दिलाने के नाम पर 17 लाख हड़पे

Hapur News - - पीडि़ता की कोतवाली से लेकर एसपी तक नहीं हुई कोई सुनवाईसंवाददाता। गांव मानकचौक में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर महिला से 17 लाख रूपये हड़प लिए। पीडि़ता

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 3 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
कृषि भूमि दिलाने के नाम पर 17 लाख हड़पे

गांव मानकचौक में कृषि भूमि दिलाने के नाम पर महिला से 17 लाख रूपये हड़प लिए। पीडि़ता ने कोतवाली से लेकर एसपी तक शिकायती पत्र दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। पीडि़ता राजबाला शर्मा ने बताया कि गांव में ही रहने वाले एक युवक ने अपनी ताई की खेती की आठ बीघा भूमि बेचे जाने की बात बताई। जिसकी बातों में आकर युवक को अलग अलग समय पर कुल 17 लाख 24 हजार रूपये भी दे दिए, लेकिन आरोपी युवक और उसकी ताई अब रजिस्ट्री कराकर भूमि को नाम नहीं करा रहे हैं। पीडि़ता का आरोप है कि वह खेत पर काम कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी पक्ष वहां पहुंचा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

जिसके बाद वहां से भाग गए। पीडि़ता ने इस संबंध में कोतवाली, जन सुनवाई पोर्टल, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, सीओ और एसपी को शिकायती पत्र दिया, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है। जिसके कारण वह काफी परेशान है। पीडि़ता ने दोबारा से एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।