गंगानगरी में संत की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनी
Hapur News - -गंगानगरी में भंडारा कर भक्तों को प्रसाद बांटामदद का संकल्प लिया गया फोटो नंबर 216 ब्रजघाट, संवाददाता। संत की बीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारा

ब्रजघाट, संवाददाता। संत की बीसवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारा कर भक्तों को धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प दिलाया गया। ब्रजघाट तीर्थनगरी में गंगा घाट किनारे बने घंटाघर के पास सोमवार को ब्रह्मलीन संत बाबा बसंतानंद की बीसवीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक ढंग में मनी। सर्वप्रथम मां गंगा की जलधारा में दूध की धार चढ़ाते हुए बाबा बसंतानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत हवन और यज्ञ में आहुति देकर मानव कल्याण, विश्व शांति और देश में खुशहाली की कामना की गई। शिष्य घनश्याम केवट ने बताया कि बाबा बसंतानंद सदैव मानवता की मदद करने का संदेश देते थे, क्योंकि यह सबसे पुण्य कार्य होता है।
इस दौरान भंडारा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित करते हुए समाज में फैल रहीं कुरीतियों से दूर रहकर धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान आदर्श गंगा तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष पंडित राजकुमार लालू, व्यापारी नेता मूलचंद सिंघल, गंगा सभा आरती समिति के मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, भोलू केवट, दीपचंद केवट, जगुवा सिंह, महेश मिश्रा, संजय शर्मा, आदित्य शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।