Anti-Corruption Team Catches Lekhpal Accepting Bribe for Land Transfer in Hapur दस हजार की रिश्वत मांगने वाला चकबंदी लेखपाल निलंबित, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAnti-Corruption Team Catches Lekhpal Accepting Bribe for Land Transfer in Hapur

दस हजार की रिश्वत मांगने वाला चकबंदी लेखपाल निलंबित

Hapur News - - एंटी करप्शन की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय से लेखपाल को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 1 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
 दस हजार की रिश्वत मांगने वाला चकबंदी लेखपाल निलंबित

जिला मुख्यालय स्थित चकबंदी कार्यालय से चकबंदी लेखपाल को किसान से फर्द पर नाम चढ़ाने की एवज में दस हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को रंगे हाथ पकड़ा था। लेखपाल के खिलाफ हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा था। अब इस मामले में थाने से रिपोर्ट आने पर चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया था। लेखपाल की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर काकौड़ी निवासी वंश चौधरी ने एंटी करप्शन में शिकायत करते हुए बताया था उनका गांव चकबंदी में है। उनके पिता चार भाई थे। जिनमें से एक भाई की मृत्यु हो चुकी है और वह अवविवाहित थे। उनके हिस्से की जमीन अन्य तीनों भाईयों के नाम होनी थी। इसके लिए उन्होंन चकबंदी लेखपाल से संपर्क किया। लेखपाल ने तीनों भाईयों के नाम जमीन चढ़ाने की एवज में 15 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी। इसके बाद पीड़ित व लेखपाल के बीच दस हजार रुपये की रिश्वत तय हुई थी।

वंश चौधरी से शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल नरेंद्र कुमार को जिला मुख्यालय पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया था। एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई थी। इस मामले में एंटी करप्शन की टीम के प्रभारी मयंक कुमार अरोरा ने लेखपाल नरेंद्र कुमार गौड़ के खिलाफ थाना हापुड़ देहात में दर्ज कराया था। चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी सुनील कुमार नौटियाल ने बताया कि लेखपाल को निलंबित कर दिया है, इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।