हापुड़ : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
Hapur News - धौलाना के मसूरी-गुलावठी मार्ग पर एक बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल इदरीश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके पैर की हड्डी टूट गई है। पुलिस मामले...

धौलाना। थाना क्षेत्र में मसूरी-गुलावठी मार्ग पर सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े बाइक सवार व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव शामली निवासी इदरीश सोमवार रात अपनी भांजी के निकाह से वापस घर जा रहा था। जैसे ही वो मसूरी-गुलावठी मार्ग स्थित एक फैक्ट्री के पास पहुंचा तो अचानक से बाइक बंद हो गई। सड़क किनारे खड़ा कर बाइक को देखने लगा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे इदरीश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल के भतीजे नईम सैफी ने बताया कि चाचा के पैर की हड्डी टूट गई है। शरीर के अन्य हिस्सों पर काफी चोट लगी है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है। अभी पीड़ित पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।