दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता से की मारपीट
Hapur News - कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसके पति और अन्य छह लोगों के...

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला कासिमपुरा निवासी विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता डोली ने बताया कि 25 नवंबर 2020 को उसकी शादी गांव पांचली खुर्द जिला मेरठ निवासी मुकेश कुमार के साथ हुई थी। परिजनों ने उनकी शादी में सात लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से पति मुकेश, सास मोरवती, ससुर अतर सिंह, जेठ सुनील, जेठानी पूजा व ननद संगीता खुश नहीं थे। आरोप है कि आरोपी दहेज की अतिरिक्त मांगकर उनका उत्पीडऩ करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने एक पुत्री व पुत्र को जन्म दिया था। इसके बाद भी आरोपियों में कोई सुधार नहीं आया था। आरोपी मारपीट कर उन्हें बच्चों के साथ घर से निकाल देते थे। आरोपियों ने यह कृत्य कई बार किए थे। उनके परिजनों ने पति को मकान बनवाने के लिए लगभग 2.80 लाख रुपये भी दिए थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।