दहेज लोभियों ने बारात लाने से कर दिया साफ इनकार
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर में एक युवती की शादी की तैयारी उस समय बर्बाद हो गई जब दूल्हे ने बारात लाने से पहले 51 हजार रुपये और बुलट बाइक की मांग की। मांगें न मानने पर दूल्हा और उसके परिवार ने शादी से इंकार कर...

गढ़मुक्तेश्वर। ऐन मौके पर बुलट बाइक और 51 हजार की मांग करते हुए बारात लाने से इंकार कर दहेज लोभियों ने दुल्हन बनकर ससुराल जाने का सपना संजो रही युवती के अरमानों को कुचल डाला। जिसकी मां ने तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। एक गांव की महिला सोमवार को अपनी बेटी के साथ रोती बिलखती हुई बहादुरगढ़ थाने में पहुंच गई, जिनकी आपबीती सुनकर पुलिस वालों भी भौंचक्के रह गए। महिला ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता जनपद बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी सोनू पुत्र गनी के साथ तय किया था। जिसे सोमवार को बारात लेकर आनी थी, परंतु उससे चंद घंटे पहले ही सोनू अपने परिजन और बिलौलिये को साथ लेकर घर आ गया।
जिसने बुलट और 51 हजार की नगदी की मांग रख दी। जिसे अदा करने से इंकार करने पर उक्त लोग बुरी तरह भडक़ गए, जो बारात लाने से साफ इंकार करते हुए बुरा भला कहकर बैरंग लौट गए। महिला का कहना है कि बारात न आने से घर में कई दिनों से चल रहीं सारी तैयारी धरी की धरी रह गई हैं। बेटी का रो रोकर बुरा हाल होने के साथ ही परिजन गहरे सदमे में चले गए हैं। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर की गई जांच पड़ताल में पता लगा है कि युवती की शादी पांच साल पहले हुई थी, परंतु पति द्वारा तलाक दिए जाने पर परिजन दूसरी शादी कर रहे थे। जिसका पता लगने पर लडक़े वालों ने निकाह करने से इंकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।