Chinese Manja Usage Continues Despite Ban Youth Injured in Bulandshahr Road Incident चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार हुआ घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsChinese Manja Usage Continues Despite Ban Youth Injured in Bulandshahr Road Incident

चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार हुआ घायल

Hapur News - चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद इसका उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। शुक्रवार को बुलंदशहर रोड पर एक युवक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार हुआ घायल

चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से इसका उपयोग किया जा रहा है। शुक्रवार को बुलंदशहर रोड पर आवास विकास कालोनी निवासी बाइक सवार एक युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भंड्डा पट्टी निवासी भूरा बाइक पर सवार होकर किसा काम से आया था। शुक्रवार शाम को वह तहसील चौपला से होते हुए वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह आवास विकास कालोनी के पास पहुंचा तो चाइनीज मांझे की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए और घायल के परिजन को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल के पैर में फैक्चर भी हुआ है। वहीं चाइनीज मांझे की बिक्री को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।