43 शिकायतों में 6 पर ही सिमटा संपूर्ण समाधान दिवस
Hapur News - मंडल आयुक्त ने सुनी फरियादियों की फरियाद, समय से निस्तारण करने के दिए आदेश निस्तारण करने के दिए आदेश फोटो संख्या... 31 धौलाना, संवाददाता। तहसील परिसर

तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मंडल आयुक्त ने की। इस दौरान समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ लगी रही। समाधान दिवस में 43 शिकायतों में से 6 ही शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हो पाया हैं। मंडल आयुक्त ने अधिकारियों को शिकायतों का समय से निस्तारण करने का आदेश दिया है। वहीं मंडल आयुक्त के आने पर दिन भर तहसील में कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा।
ऋषिकेश भास्कर यशोदा ने कहा कि सरकार की मंशा पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की फरियाद सुनी जाती है। इसमें किसी भी अधिकारी को लापहरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सरकार का उद्देश्य है कि, फरियादियों की फरियाद सुनकर उसका मौके पर ही निस्तारण हो सके।
उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्या सुनकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे। जिससे उनके हौसले बुलंद न हो सके। वहीं पीड़ित निराश न हो सके। गंभीर मामले की शिकायत आने पर एडीएम संदीप कुमार और धौलाना एसडीएम अंकित कुमार वर्मा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर तहसीलदार प्रवेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ अनीता चौहान समेत संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।