डीएवी पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर संपन्न
Hapur News - फोटो संख्या..........10 नंबर डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर का समापन हो गया। कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ विनीत

डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर का समापन हो गया। कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी ने स्काउट का झंडा फहराकर किया। कैम्प का समापन पवन एवं समाज सुधारक संजय सैनी के द्वारा की गई। इसमें 9 वर्ष से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कैंप का संचालन श्रीप्रकाश शर्मा ने किया। शिविर के अंतिम दिन टैंट लगाने का प्रशिक्षण और कैंप की समाप्ति पर नए विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की गई। प्रधानाचार्य डा.विनीत त्यागी के द्वारा बच्चों को अनुशासन एवं जीवन के अनेक पहलुओं को सीखने के लिए स्काउट गाइड प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए बधाई दी। श्रीप्रकाश शर्मा ने बच्चों को बताया कि स्काउट और गाइड जीवन के हर पहलू को महत्वपूर्ण बनाते हैं। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।