डीजे कर्मचारियों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में डीजे संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में डीजे संचालक और कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ थाने में मेरठ जनपद के ग्राम शोल्दा निवासी अंकुर ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 मई की रात को वह अपना डीजे लेकर बाबूगड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बछलौता में बरात लेकर गए थे। वहां से वापस लौटते समय जब वह लुखराड़ा और शेखपुर के बीच में पहुंचा तो बारात में शामिल रितिक, अमन, प्रिंस, भीम व अज्ञात लोगों ने उनके डीजे के रुकवाया और लाठी डंडों से डीजे कर्मचारी मंयक, आकाश, दीपक शिवकुमार को मारपीट कर घायल कर दिया।
आरोपियों ने डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरप्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।