गढ़ सिंभावली की आंगनबाडिय़ों को मिले नियुक्ति पत्र
Hapur News - सराहनीयक्तेश्वर, संवाददाता। सिंभावली और गढ़ ब्लॉक में तैनात हुईं आंगनबाडिय़ों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई

सिंभावली और गढ़ ब्लॉक में तैनात हुईं आंगनबाडिय़ों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का जमकर गुणगान किया। गढ़ ब्लॉक परिसर में मंगलवार को विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने नई तैनाती मिलने पर गढ़ की 34 और सिंभावली की 21 आंगनबाडिय़ों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। विधायक ने शासन द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए आंगनबाडिय़ों की भूमिका को समाज के विकास में बेहद अहम कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों के माध्यम से प्रदेश सरकार ने योग्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाने के साथ ही आंगनबाडिय़ों के हाथ में बच्चों के भविष्य का निर्माण भी होता है। विधायक ने नवनियुक्त आंगनबाडिय़ों को जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी जोर दिया। बीडीओ विजय कुमार और सीडीपीओ कमलेश ने आंगनबाडिय़ों का स्वागत करते हुए उनकी नियुक्तियों रोजगार के सृजन का अवसर बताते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल बताया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने वाली महिलाओं ने योगी सरकार की जमकर सराहना करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।