Farmers Worried as Sudden Weather Change Disrupts Wheat Harvesting अचानक बूंदाबांदी होने से किसानों में बढ़ी बेचैनी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFarmers Worried as Sudden Weather Change Disrupts Wheat Harvesting

अचानक बूंदाबांदी होने से किसानों में बढ़ी बेचैनी

Hapur News - मौसम के अचानक बदलाव से बूंदाबांदी के कारण गेहूं की कटाई, निकासी और भूसे की ढुलाई का कार्य ठप हो गया है। किसानों में बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि ओलावृष्टि का डर भी सता रहा है। मौसम में बदलाव ने किसानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 11 April 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
अचानक बूंदाबांदी होने से किसानों में बढ़ी बेचैनी

मौसम का मिजाज अचानक बदलने पर बूंदाबांदी होने से गेहूं की कटाई, निकासी और भूसे की ढुलाई का कार्य ठप होने से किसानों में बेचैनी बढऩे के साथ ही ओलावृष्टि होने का डर भी सता रहा है। कई दिनों से चमकदार धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी का क्रम जारी चल रहा था, जिससे हवा का दबाव अचानक घटना पर गुरुवार की रात को आसमान में घने बादल छा गए। कुछ ही देर के भीतर तेज हवा चल पड़ी और फिर बूंदाबांदी का क्रम प्रारंभ हो गया। जिससे गेहूं की कटाई, निकासी और भूसे की ढुलाई का कार्य बुरी तरह प्रभावित होने से फिलहाल किसानों में बेचैनी बढ़ गई है, जिन्हें आकाश में बादल छाए होने के कारण ओलावृष्टि होने का डर भी सता रहा है। मौसम के मिजाज में अचानक आए इस बदलाव से किसानों के होश उड़ रहे हैं, क्योंकि इन दिनों खेतों में खड़ी गेहू की अधिकांश फसल पकने के कारण उसमें कटाई के साथ ही निकासी और भूसे की ढुलाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। मौसम में अचानक हुए बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि तेज हवा चलने गेहूं की फसल गिरने के साथ ही बादल छाने से ओलावृष्टि होने की संभावना भी बनी हुई है। इसके अलावा भी बारिश होने से गेहूँ के दाने की गुणवत्ता और चमक खराब होने का डर बना हुआ है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी, प्रधान निरंजन सिंह, प्रेम सिंह, सुशील राणा, टीकम सिंह, पूर्व प्रधान बबलू राणा का कहना है कि बूंदाबांदी होने के बाद भी बादल छाए होने से किसानों में बेचैनी बढ़ रही है। क्योंकि बारिश होने से तैयार खड़ी गेहूं की फसल का दाना काला पडऩे पर उसकी कीमत काफी कम हो जाएगी, जिससे मुनाफा तो दूर बल्कि लागत और खेत के लगान समेत मेहनत का फल वापस मिल पाना दुश्वार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात में बूंदाबांदी से कोई खास नुकसान नहीं हो पाया है, परंतु अगर अगले दो दिनों में मौसम में साफ नहीं हो पाया तो फिर गेहूं उत्पादक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।