मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार में चयनित हुई पांच ग्राम पंचायत
Hapur News - हिन्दुस्तान खास:::::दोताई, करनपुर जट्ट एवं सिकंदरपुर काकोड़ी ग्राम पंचायत का हुआ चयन - पांचों ग्राम पंचायतों को 1.5 करोड़ का मिला बजट, ग्राम पंचायतों क

हापुड़, जिले की पांच ग्राम पंचायतों ने पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर ढंग से अपनी ग्राम पंचायतों में लागू किया है। ऐसे में इन ग्राम पंचायतों का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हुआ है। इन पांच ग्राम पंचायतों में विकास कराने और आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए एक करोड़ पांच लाख का बजट जारी किया गया हैं। इससे इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
जिले में करीब 273 ग्राम पंचायत है। इनमें करीब सौ से ज्यादा ग्राम पंचायतों ने मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड किया था। जिसमें गांव के इंफ्रास्क्चर, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आगंनबाड़ी व साफ-सफाई के फोटो ऑनलाइन अपलोड किए गए थे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की समस्त जानकारी भी अपलोड की गई थी। इन ग्राम पंचायतों की जिला स्तरीय समिति ने मौके पर जाकर जांच भी की थी। इसके बाद राज्य स्तर की टीम ने भी जनपद में आकर ग्राम पंचायतों का धरातल पर अवलोकन किया था।
इसके बाद ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। इसके बाद अब मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार का ऐलान किया गया। जिसमें जिले की उपैड़ा, दौताई, चांदनेर, करनपुर जट्ट और सिकंदरपुर काकोड़ी ने बाजी मारी है। अब इन ग्राम पंचायतों को शासन ने एक करोड़ पांच लाख का बजट जारी किया गया। इसमें सबसे ज्यादा बजट प्रथम पुरूस्कार पाने वाली ग्राम पंचायत चांदनेर को दिया गया है। इस बजट से ग्राम पंचायतों में नाली, सड़क खड़जा निर्माण कराने के अलावा ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए होगा।
---------------------------------------
ऐसे बढ़ेगी ग्राम पंचायतों की आय:
इन पांचों ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए सामुदायिक भवन, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, साप्ताहिक बाजार, दुकाने, पार्क, ओपन जिम आदि का निर्माण कराया जाएगा। यहां आने वालों से ग्राम पंचायत किराया वसूल कर आय बढ़ाने का काम करेंगी। वहीं ग्राम पंचायतों में बजट के अनुसार सड़क, नाली, खड़जा निर्माण भी कराया जाएगा।
----------------------------------------------
ग्राम पंचायत प्राप्त धनराशि
चांदनेर 30 लाख
उपेड़ा 25 लाख
दौताई 25 लाख
सिकंदरपुर काकोडी 15 लाख
करनपुर जट्ट 10 लाख
--------------------------------------------
बोले कार्यवाहक डीपीआरओ:
जिले की पांच ग्राम पंचायतों का मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। यह ग्राम पंचायत राज्य स्तर द्वारा गठित कमेटी की जांच में खरी उतरी है। इन ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए एक करोड़ पांच लाख का बजट दिया गया है।
शिवोम पांडये, कार्यवाहक डीपीआरओ व एडीओ पंचायत सिंभावली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।