Gurjar Community Pledges Education for Children to Combat Social Evils अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भरी एकजुटता की हुंकार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGurjar Community Pledges Education for Children to Combat Social Evils

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भरी एकजुटता की हुंकार

Hapur News - आह्वानचाओ बेटी पढ़ाओ, गंगा सफाई, भाईचारे की मजबूती के साथ ही सामाजिक कुरीतियों से बचने को सामूहिक शपथ दिलाई गई। रामलीला मंचन का आयोजन करा रही श्री आदर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 Oct 2024 11:20 PM
share Share
Follow Us on
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने भरी एकजुटता की हुंकार

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने समाज में फैल रहीं कुरीतियों से बचते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाने का संकल्प दिलाया। सिंभावली क्षेत्र के गांव धनपुरा में रविवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की पंचायत अशोक नागर के अहाते में हुइ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे प्रदेश संगठन महामंत्री डॉ.मनोज कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र डागर और भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गूर्जर ने समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों से पूरी तरह दूर रहने का संकल्प दिलाया। समाज के उत्थान को बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा समाज की एकजुटता के साथ ही राजनीतिक चेतना लाने पर भी विशेष बल दिया गया। संगठन मजबूती की मुहिम के तहत जितेंद्र नागर धनपुरा को सर्वसम्मति के आधार पर जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। पंचायत की अध्यक्षता जगदीश पाल मावी और संचालन करतार हूण ने किया। जयकरण बंसल, कटार सिंह, रवि भाटी, अनिल हूण, महेंद्र सिंह लोहिया, रामकुमार आर्य, भोपाल सिंह, रूपराम सिंह, सत्येंद्र गुर्जर, जोगिंदर मावी, अरुण भाटी, रविंद्र भाटी, सुमित तंवर, रिंकू हूण, इंद्रजीत सिंह, लाल मावी, अशोक प्रधान, मंगू सिंह, राजेश मुखिया, जगतपाल दरोगा, आजाद वीर, ब्रजपाल, चतरसैन, ओमवीर प्रधान, राजकुमार, यशपाल प्रधान, विनोद, चेयरमैन रमेश चंद्र, दीपेंद्र, गौरव हूण, प्रिंस हूण, कृष्णवीर, राज बहादुर समेत दर्जनों गांवों से आए सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।