Hapur Faces Severe Heatwave Temperature Soars to 40 C एक डिग्री तापमान गिरा, नहीं मिली भीषण गर्मी से राहत, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHapur Faces Severe Heatwave Temperature Soars to 40 C

एक डिग्री तापमान गिरा, नहीं मिली भीषण गर्मी से राहत

Hapur News - दाता। पिछले कई दिनों से हापुड़ का मौसम काफी तल्ख गया है। सुबह से ही तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धूप से बचने

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 11 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एक डिग्री तापमान गिरा, नहीं मिली भीषण गर्मी से राहत

पिछले कई दिनों से हापुड़ का मौसम काफी तल्ख गया है। सुबह से ही तेज धूप खिल रही है, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धूप से बचने के लिए लोग दोपहर के समय अपने घरों में रहना ही उचित समझ रहे है, ऐसे में दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है। दुकानदार दोपहर के समय ग्राहकों का इंतजार करते रहते है, जिससे व्यापारियों के कारोबार पर भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है।

पिछले तीन दिन से हापुड़ में गर्मी के तेवर तल्ख है। अधिकतम तापमान भी 40 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। गुरूवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली, जो दोपहर तक बरकरार रही। जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वालों के तेज धूप ने पसीने छुड़ा दिए। ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए छांव की तलाश करते रहे। बाजारोें में भी आम दिनों के मुकाबले लोगों की संख्या काफी कम रही। जिससे कारोबार पर असर दिखाई दिया।

वहीं सबसे ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रोनिक सामान जैसे- एसी, कुलर, पंखा, इन्लवर््टर-बैट्ररी आदि की दुकानों पर रही। हालांकि शाम करीब चार बजे मौसम ने हल्की करवट बदली और आसमान में हल्के बादल छा गए, जिससे तेज धूप का प्रकोप कम हो गया। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी एक-एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। हापुड़़ का अधिकतम तापमान 40 से 39 और न्यूनतम तापमान 22 से 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। लेकिन फिर भी लोगों को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।