घरेलू विवाद में कातिल बना पति, हत्या कर पुलिस को दी सूचना
Hapur News - हापुड़ के मोहल्ला रफीकनगर में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी नाजमा की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने खुद पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को...

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला रफीकनगर में पति और पत्नी के बीच मायके जाने व अन्य घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया। शुक्रवार की सुबह विवाद में पति ने सोते समय पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने डायल 112 पर कॉल कर पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति सूखे नशे का आदी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले जांच शुरू कर दी है। मृतका के भाई शाहरूख ने आरोपी जीजा के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार करीब 15 साल पहले बुलंदशहर जनपद के बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी नाजरीन उर्फ नाजमा कि निकाह नगर के मोहल्ला रफीकनगर निवासी राशिद के साथ हुई थी। राशिद वेल्डिंग करने का काम करता है और जाली गेट बनाता है। राशिद अपनी पत्नी, तीन बच्चे और दिव्यांग पिता शेर मोहम्मद के साथ रहता है। हत्यारोपी की मां सादकीन का कई वर्ष पहले निधन हो चुका है। बताया गया कि गुरुवार की देर रात मायके जाने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पति ने डायल 112 पर फोन कर पत्नी की हत्या करने की सूचना दी।
हत्या की सूचना मिलते ही सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फार्रेसिंक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। बताया गया कि मृतक के तीन बच्चे हैं। जिसमें समद (9 वर्ष), शिफा (7 वर्ष) और अयान मात्र आठ माह का है। पुलिस के पहुंचने पर आसपास के लोगों को हत्या की जानकारी हो सकी और मौके पर काफी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। पुलिस ने मृतका के परिजन को हत्याकांड के बारे में जानकारी दी, जो मौके पर पहुंच गए थे। मृतका के परिजन को बच्चों को किसी तरह संभाला और अपने साथ ले गए।
बच्चे के सिर से उठा मां का साया
नाजमा की मौत के बाद उसके तीन छोटे छोटे मासूम बच्चों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया। आसपास के लोग बच्चों को देख अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। उनका यहीं कहना था कि यह बच्चे बिना मां के आंचल के कैसे अपना जीवन यापन करेंगे। सबसे छोटा बच्चा अयान तो अभी आठ माह का है।
गुस्से ने घर को किया तबाह
आपसी विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि राशिद ने अपनी पत्नी नाजमा की गला दबाकर हत्या कर दी। थोड़ी के गुस्से ने राशिद के परिवार का सुख चैन सब तबहा कर दिया। लोगों का कहना था कि गुस्से में कई बार उठाया गया बड़ा कदम जीवन भर के लिए परेशान कर देता है।
क्या है सीओ सिटी
आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिस पर पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। मामले की जांच की जा रही है।
जितेंद्र कुमार शर्मा, सीओ सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।