25 लाख रूपये न देने पर पति का शोषण कर रही पत्नी
Hapur News - इस्लामाबाद जमाईपुरा के राशिद ने पत्नी गुलफसा पर 25 लाख रुपये मांगने और शोषण का आरोप लगाया है। पत्नी अपने मायके चली गई और उसके ससुराल पक्ष ने मारपीट की। राशिद ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस में रिपोर्ट...

थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने पत्नी पर शोषण करने का आरोप लगाया है। पत्नी लगातार 25 लाख रूपये मांगने का दबाव बना रही है, पैसे न देने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट भी की है। पीडि़त ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव इस्लामाबाद जमाईपुरा निवासी राशिद ने बताया कि उसकी शादी नवाब की बेटी गुलफसा से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी उसको घर से छोडकऱ अपने मायके चली गई। जिसके बाद घर जाकर फोन पर अभद्र व्यहवार किया और भुगतने की धमकी दी।
पीडि़त ने बताया कि आरोपी 25 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं, न देने पर आरोपियों ने झूठे मुकदमे में भी फंसा दिया है। पीडि़त काफी परेशान है, उसने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार शोषण कर रहे हैं। उसने बताया कि कुछ समय पहले एक कार में सवार होकर कुछ लोग आए और मारपीट कर भाग गए। इस दौरान गले में रस्सी डालकर जान से मारने का प्रयास भी किया। पीडि़त ने इस संबंध में सिंभावली थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरी में पीडि़त ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि आरोपियों पर न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। ----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।