तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Hapur News - आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे और कारतूस बरामदUFOÊ ³Fa¶FSX-11 AüS 12 IYe ÀFe¸FF ¸FZa ¸FûWnF ¦FPÞe °Fe³F ÀFb¸FZS ³F¦FS U A»Ue ³F¦FS IYe ÀF`IYOÞûa IYe A

कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया एक बदमाश लूट की वारदात में और दो बदमाश गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस को आरोपियों की काफी समय से तलाश थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं। जिनके बारे में पुलिस जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में गश्त पर थी।
इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। जटपुरा से पबला दिनेशनगर जाने वाली तिराहे से पुलिस टीम ने राजपूत कालोनी आर्यनगर मुरादनगर जनपद गाजियाबाद निवासी तालिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया। जबकि हिंडालपुर कट के पास खाली पड़े मैदान से ग्राम शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा निवासी लोकेश को गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किया। वहीं सीटीए कट से कमालपुर रोड से ग्राम शाहपुर फगौता निवासी धर्मराज को गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि पकड़ा गया आरोपी तालिब ने करीब छह माह पहले पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में हुई लूट की वारदात को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस को तालिब की काफी दिनों से तलाश थी। जबकि अन्य दो आरोपी धर्मराज और लोकेश की पुलिस को गैंगस्टर के मामले तलाश थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।