दिनभर लो वोल्टेज ने लोगों को किया परेशान
Hapur News - अधिकारियों के दावों के बावजूद नगर और देहात में बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं हो रहा है। गुरुवार को लो वोल्टेज और अघोषित कटौती के कारण व्यापार और दैनिक कार्यों में बाधा आई। गर्मी बढ़ने से लोगों में...

अधिकारियों के तमाम दावों के बाद भी नगर से लेकर देहात तक बिजली की सप्लाई के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। अधिकारियों के दावे उनकी पोल खोल रहे हैं। गुरुवार को दिनभर लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगों को जूझना पड़ा। गर्मी अधिक होने के बाद बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश काफी बढ़ रहा है। मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी संजय बंसल अकेला, हर्ष गोयल, प्रदीप सैन ने बताया कि गुरुवार को दिनभर लो वोल्टेज होने के कारण व्यापार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं अघोषित बिजली कटौती होने के कारण गर्मी से पसीने छूटने लगे। उन्होंने बताया कि बिजली कटौती से महिलाओं को रोजमर्रा के कामों को करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। ऊर्जा निगम के अधिकारी फोन करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देते है।
उन्होंने बताया कि अभी तो गर्मी ठीक से पड़ी भी नहीं हैं। इसके बाद भी लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती मुसीबत बने हुए हैं। जल्द ही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो ऊर्जा निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
शाम को मौसम हुआ सुहाना लोगों को मिली राहत
गुरुवार की शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश नहीं पड़ने के कारण लोगों का मायूस होना पड़ा। संजय बंसल अकेला ने बताया कि शाम से रात भर ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना रहा। एक दो दिन उम्मीद है कि मौसम में ठंडक रहेगी। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।
वर्जन
मेंटिनेंस का कार्य होने के कारण थोड़ी बिजली की कटौती की जा रही है। जल्द ही मेंटिनेंस का कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद लोगों को परेशानी नहीं होगी।
मनीष कुमार यादव, अधिशासी अभियंता, पिलखुवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।