Power Supply Issues in Mahadev Colony and Air Force Colony Residents Protest Against Energy Corporation बांस और बल्लियों के पर टीके है बिजली तार, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPower Supply Issues in Mahadev Colony and Air Force Colony Residents Protest Against Energy Corporation

बांस और बल्लियों के पर टीके है बिजली तार

Hapur News - शुक्रवार की रात को आंधी चलने से नीचे सड़क पर गिरे तारबांस और बल्लियों के पर टीके है बिजली तारबांस और बल्लियों के पर टीके है बिजली तारबांस और बल्लि

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 13 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
बांस और बल्लियों के पर टीके है बिजली तार

ऊर्जा निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते महादेव कॉलोनी और वायु सेना कॉलोनी में बिजली तार बांस और बल्लियों पर टीके हुए है। शुक्रवार की शाम को चली आंधी से बांस और बल्ली टूट कर नीचे गिर गई। जिससे बिजली के तार सड़क पर आने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलोनी के लोगों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि लंबे समय से बिजली के तार बांस और बल्लियों पर टीके हुए है। जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। काफी बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई सुध नहीं ली है। उन्होंने कहा कि निगम बिल तो भेज देता हैं, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मांग है कि निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान दे। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।