परतापुर फाटक का अंडरपास की खुदाई का कार्य अधर में अटका
Hapur News - आठ करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अंडरपास अंडरपास 15 फरवरी से अंडरपास बनाने के लिए शुरू होना था खुदाई का कार्य फाटक लगने के बाद लग जाता हैं वाहनों का

परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाना प्रस्तावित हैं। अंडर पास बनाने के लिए खुदाई का कार्य दो महीने पूर्व शुरू होने वाला था, लेकिन दो महीने का समय बीत जाने के बाद भी खुदाई करने का कार्य अधर में अटका हुआ है। अंडरपास बनने से फाटक पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
दिल्ली मुरादाबाद रेलवे ट्रेक सबसे अधिक व्यस्त रहता है। रोजाना सौ से अधिक ट्रेनों का रेलवे ट्रेक पर आवागमन होता है। काफी बार देखने को मिलता है कि दो से तीन गाड़ियां एक साथ निकलती है। जिससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने इस मुद्दे को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष उठाया था। जिसका संज्ञान लेकर मुरादाबाद डीआरएम से निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद डीआरएम ने टीम के साथ फाटक का निरीक्षण कर केंद्रीय रेल मंत्री को जांच रिपोर्ट भेज दी थी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने अंडरपास बनाने के लिए टेंडर निकाला और एक कंपनी ने अंडरपास बनाने का टेंडर ले लिया था।
आठ करोड़ रुपये से बनेगा अंडरपास
परतापुर रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर आठ करोड़ रुपये की लागत से अंडरपास बनना है। जो 120 मीटर लंबा, 26 मीटर ऊंचा और दस मीटर चौड़ा अंडरपास बनेगा। जिसके चलते नगर पालिका और पुलिस प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया था। लेकिन आज तक खुदाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं।
वर्जन-------------
परतापुर रेलवे फाटक अंडरपास निर्माण की ड्राइंग फाइनल होने के बाद निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जाएगी। जिससे लोगों को जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।
वीके त्यागी, कार्य निरीक्षक, हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।