एक रोडवेज बस का संचालन होने से लोग परेशान
Hapur News - धौलाना से हापुड़ का सुबह शाम एक चक्कर लगाती है रोडवेज बस में पढ़ाई करने के लिए आते है सैकड़ों छात्र छात्राएं दो दर्जन से अधिक पड़ते है धौलाना हापुड़

परिवहन निगम में बसों के संचालन की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई हैं। धौलाना-पिलखुवा हापुड़ मार्ग पर केवल एक बस चलती है। जिस पर दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों का सफर निर्भर हैं। इस बस का संचालन भी सुबह आठ बजे के बाद होता है। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धौलाना-पिलखुवा हापुड़ के लिए सुबह आठ बजे हापुड़ डिपो की एक बस चलती हैं। जिसके बाद शाम तक कोई बस नहीं हैं। जिसके भरोसे गांव कंदौला, भोवापुर, कंदौली, हिंडालपुर, बझैड़ा खुर्द, खेड़ा, सिखेड़ा, निजामपुर, रघुनाथपुर, डूहरी, बडौदा हिंदवान, कस्तला कास्माबाद, दहपा, आलमपुर, आजमपुर, श्याम नगर, अच्छेजा समेत दो दर्जन से अधिक गांव के लोगों का सफर हैं। केवल एक ही बस होने के कारण इन गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बस का संचालन सुबह 6 बजे और बसों के संख्या बढ़ाने की काफी बार मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ हैं। वहीं नगर में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल में पढ़ने के लिए आते है। जिससे उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वर्जन--------------------
डिपो में बसों की उपलब्धता के अनुसार मार्गों पर बसों का संचालन किया जा रहा हैं। आवश्यकता के आधार पर समय व बसों की संख्या घटाई-बढ़ाई जाती हैं। इस मार्ग पर समस्या है तो उसको दिखवाया जाएगा।
रणजीत सिंह, एआरएम, हापुड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।