Quiz Competition on Fundamental Rights and Duties Held at AKP PG College Hapur for Dr B R Ambedkar Jayanti प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी प्रथम, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsQuiz Competition on Fundamental Rights and Duties Held at AKP PG College Hapur for Dr B R Ambedkar Jayanti

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी प्रथम

Hapur News - फोटो संख्या........16 नंबरमें डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत मंगलवार को मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य और राज्य

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 23 April 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी प्रथम

एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय कार्यक्रमों के अन्तर्गत मंगलवार को मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य और राज्य के नीति निर्देशक तत्व, विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया। संयोजिका प्रो.अमिता शर्मा के द्वारा चार टीमों से 7 राउंड में प्रश्न पूछे गए। अलीशा नें प्रतियोगिता से संबंधित नियमों के संबंध में बताया। प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों में 12 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता की निर्णायिका प्रो.आभा शुक्ला कौशिक और डॉ नीशू यादव ने टीम बी (नेहा शर्मा, पूर्वी, मनीषा) को प्रथम, टीम डी (कु.निदा सैफी, राधिका, भूमिका) को द्वितीय और टीम ए (अरीशा, रमशा, जोहा) को तृतीय स्थान दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर द्वारा विजयी छात्राओं के नाम की घोषणा की गई। प्राचार्या ने सभी विजयी छात्राओं और प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। महाविद्यालय की प्रो.अरुणा शर्मा, प्रो.मनीला रोहतगी, प्रो.सरोजिनी, प्रो.अपर्णा त्रिपाठी, डा.मीनू कश्यप, विनिता पारस, साधना का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।