नवादा खेड़ा से व्यक्ति संदिग्ध हालत में हुआ गायब व्यक्ति
Hapur News - फोटो संख्या-18हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा खेड़ा से एक व्यक्ति बिना बताए घर से कहीं चले गए। परिजनों ने उनके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तल

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा खेड़ा से एक व्यक्ति बिना बताए घर से कहीं चले गए। परिजनों ने उनके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गांव नवादा खेड़ा निवासी रिषभ ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे उनके पिता समेशपाल उर्फ मुन्ना(62) बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। देर शाम तक घर न पहुंचने पर उन्होंने परिजनों के साथ गांव व अपने रिश्तेदारियों में उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि पीडि़त पुत्र की तहरीर पर समेशपाल उर्फ मुन्ना की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम व्यक्ति की तलाश कर रही है, प्रयास है कि जल्द ही उन्हें बरामद किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।