अज्ञात वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -334 स्थित धनौरा कट के पास शनिवार रात अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -334 स्थित धनौरा कट के पास शनिवार रात अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त कराने का पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि शनिवार रात 44 वर्षीय एक व्यक्ति धनौरा कट के पास पैदल ही जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आकर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
लोगों ने हादसे की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के थानों में हादसे की सूचना दे दी है। मृतक की शिनाख्त कराई जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मृतक की शिनाख्त कराई जा सके। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।